उत्तरकाशी : जनपद मे राजकीय इंटर कॉलेज उत्तर आपदाओं के प्रति सजग रहने के लिए छात्रों ने किया जागरूक ।

 

उत्तरकाशी : जनपद में अन्तराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं द्वारा नगर क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को भूंकपरोधी भवन निर्माण, भूस्खलन को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने तथा नदी नालों से उचित दूरी पर रहते हुए आपदाओं के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया । आम जनमानस से आपदाओं के न्यूनीकरण हेतु आवश्यक उपाय किए जाने का आवाहन भी किया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय एवम कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम पर राजकीय इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में कार्यशाला भी आयोजित की गई।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जनपद भूंकप की दृष्टि से अंति संवेदनशील जोन-4-5 में है। इसके अलावा यहॉ पर बरसात में बादल फटने, भूस्खलन, हिमस्खलन तथा वनाग्नि की घटनाओं से हर साल सैकड़ों लोग प्रभावित होते है। उक्त कार्यशाला को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी के नेतृत्व सहयोग द्वारा कार्यशाला में जानकारी दी गई। तथा स्वयंसेवी संस्था,एनसीसी,पुलिस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *