उत्तरकाशी : जल जीवन मिशन की समीक्षा – जिओ टैगिंग करते हुए ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जल निगम व जल संस्थान के अधिशासी अभियंताओं को दिए। जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी जिओ टैगिंग करते हुए ऑनलाइन एंट्री करने के साथ ही सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के अंर्तगत पेयजल कार्यों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया गया। जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों में पेयजल संयोजन को लेकर सीएमओ को प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। पंचायत भवनों के अलावा सामुदायिक भवनों,सामुदायिक शौचालयों में पानी के संयोजन कतई ना छुटे इस हेतु पुनः सत्यापन करने के निर्देश दिए। फेज टू के कार्यों को प्राथमिकता के तहत करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। कहा जिन गांव में पानी का संकट या कमी है उन गांवों के पहले स्टिमेंट बनाया जाय। ताकि ऐसे गांव में पानी की समस्या को त्वरित गति के साथ दूर किया जा सकें।
बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,परियोजना निदेशक संजय सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश जोशी,जल संस्थान बलदेव डोगरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।