कोविड जनजागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों की भागीदारी जरूरी

उत्तरकाशी : आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच स्वैच्छिक संगठनों व स्वंय सेवकों द्वारा कोविड-19 जन जागरूकता रैली को कोविड शपथ दिलाकर रवाना किया। जो जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों,बाजार में नुक्कड़ नाटक आदि विधाओं के माध्यम से जनसामान्य को जागरुक करेंगे। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप रैली भी निकाली गई।
जिलाधिकारी दीक्षित ने रैली में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद अभी कोविड-19 फ्री हुआ है। लेकिन खतरा अभी टला नही है। इसलिए जरूरी है कि कोविड-19 के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा आमजन को जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने आमजन में जनजागरूकता फैलाने के लिए स्कूली बच्चों की भागीदारी जरूरी बताई। कहा कि बच्चों में ज्यादा समझ होती है। बच्चे ही अपने माता- पिता को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करते है। इसलिए बच्चे अपने परिवार व गांव के लोगों को कोविड-19 में बरती जाने वाली सावधानियों अनिवार्य रूप से मास्क पहनने,हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने के बारे में जागरूक करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच स्वैच्छिक संगठनों व स्वंय सेवकों को पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,हिमालय पर्यावरण जड़ीबूटी एग्रो संस्थान जाडी द्वारिका सेमवाल,रेणुका समिति के अध्यक्ष संदीप उनियाल,चेयरमैन रेडक्रॉस अजय पुरी,सचिव रेडक्रॉस शैलेन्द्र नौटियाल,रिलायंस फाउंडेशन से कमलेश गुरुरानी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।