उत्तरकाशी: 23 को झाला स्कूल में ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी जानकारी

उत्तरकाशी : सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार न्यू मॉडल शिविर का आयोजन किया जाना है जिसके अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान 23 अक्टूबर को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाला, टकनौर, तहसील भटवाड़ी में प्रातः 11:30 बजे से बहु-उद्देश्यी विधिक साक्षरता शिविर आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है । जिसमें आम जनता को विधिक जानकारी दी जाएगी साथ ही संबंधित विभिन्न विभागीय स्टॉलों माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने हेतु कार्य किये जायेंगे ।