लंबे समय बाद उत्तरकाशी को मिले श्रम प्रवर्तन अधिकारी अब होगा श्रमिक कल्याण

अपर श्रमायुक्त उत्तराखंड ने आदेश जारी किए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून बृजमोहन को उत्तरकाशी का भी दायित्व मिला। telecharger avast avec crack gratuit

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नही होने के कारण श्रमिक हित के कार्य प्रभावित हो रहे थे। शासन से श्रम प्रवर्तन अधिकारी की मांग की गई थी। जिसके तहत श्रम विभाग द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी किए है। उक्त अधिकारी की तैनाती होने से असंगठित मजदूरों का ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही कई कार्यों में तेजी आ सकेगी। utorrent son sürüm indir


 

      

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *