एक युद्ध, नशे के विरुद्ध “नशामुक्त उत्तरकाशी”

मोरी पुलिस द्वारा रा0इ0का0 खरसाडी में छात्र-छात्रओं को नशे के प्रति किया जागरुक:
मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान के क्रम को लगातार आगे बढाते हुये मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी, दीनदयाल रावत की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर आईकॉलेज खरसाड़ी मे नशे एवं मादक द्रव्यों के दुष्यपरिणामों पर एक जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं को इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियां देकर नशे के प्रति जागरुक किया गया साथ ही वर्तमान परिदृश्य मे लगातार बढ रहे ऑनलाईन/साईबर क्राइम, धोखाधडी, ह्युमन ट्रैफिकिंग व महिला अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।