उत्तरकाशी _ जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए विधायक की घोषणा

चिन्यालीसौड़ प्रखंड #बिष्ट पट्टी के ग्राम सभा “इंद्रा” में अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी# श्री दीपक बिजलवान के द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के क्रम में #भगवान “कण्डक” देवता के नवनिर्माण मंदिर के भूमि -पूजन कार्यक्रम में #आधार शिला रख नवनिर्माण मंदिर का शुभारम्भ किया

ग्राम सभा #इंन्द्रा descargar internet download manager + crack 2019 पहुँचने पर अध्यक्ष जिला पंचायत# श्री दीपक बिजलवान जी का भव्य स्वागत किया गया,जहाँ उन्होंने युवक मंगल दल को मजबूत करने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की तथा ग्रामीणों की मांगों का संज्ञान लेते हुए जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा
भूमि पूजन के शुभ अवसर पर watch dogs legion cracked जिला पंचायत सदस्य प्रदीप केंतुरा जी,ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा जी, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र रांगड़ जी, ग्राम प्रधान मनीष पंवार जी,सामाजिक कार्यकर्त्ता मगन महंत जी,मकान सिंह जी,दुलेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सूपा सिंह जी, महेंद्र महंत जी, आलेन्द्र केंतुरा जी आदि उपस्थित रहे