बाइक सवार के ऊपर गिरा चीड़ का पेड़ – गंभीर घायल – पुरोला

मंगल वार को उत्तरकाशी जिले के यामुना घाटी मे सड़क पर दौड़ रही बाइक के ऊपर चीड़ का पेड़ गिरने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हुआ है |

राजस्व उप निरीक्षक गुनदियाट गाँव ने तहसीलदार पुरोला को भेजी अपनी रिपोर्ट ने बताया कि मंगल वार को सुबग करीबा 11.20 बजे मोरी से पुरोला आ रही बाइक यूके 10A  0206 को अरविंद पुत्र जसपाल चला रहा था जो वन विभाग मे काम करता है | चलते समय जरमोला के पास अचानक चीड़ के पेड़ कि चपेट मे आने से बाइक सवार अरविंद के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए है, घायाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला मे उपचार के लिए भेज दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *