उत्तरकाशी :युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मनेरा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ।

उत्तरकाशी :युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मनेरा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि एसडीएम चतर सिंह चौहान ने पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित व खेल मशाल जलाकर कर खेल महाकुंभ का आगाज किया।
इस अवसर पर जिला युवक समिति के अध्यक्ष आजाद डिमरी,जिला क्रीड़ाधिकारी निधि,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित खेल प्रशिक्षक व विभिन्न विकास खंडों से आए हुए प्रतिभागी उपस्थित थे।