उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय में विश्व निमोनिया दिवस मनाया गया।

उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय में विश्व निमोनिया दिवस मनाया गया जिसके उपलक्ष्य पर सांस सोशियल अवेयरनेस एण्ड एक्शन टू न्यूट्रलाईज निमोनिया सक्शेजफुली अभियान का शुआरम्भ जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित द्वारा किया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु को कम करना है। 15 नवम्बर 2021 से 21 नवम्बर 2021 तक नवजात शिशु सप्ताह के रूप में मनाया जाना है जिसमें आशा, स्कूल हेल्थ टीम एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों के द्वारा निमोनिया की स्क्रीनिंग की जायेगी l स्क्रीनिंग में निमोनिया से ग्रसित शिशुओं का इलाज करवाया जायेगा।

जनपद के जिला चिकित्सालय में सांस कार्यक्रम के तहत एक स्किल स्टेशन की स्थापना की गयी है l स्टेशन में निमोनिया से ग्रसित शिशुओं का बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा उपचार किया जायेगा। जनपद के समस्त ब्लाॅकों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सांस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्किल स्टेशन स्थापित किये जायेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 के0 एस0 चौहान के द्वारा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी एवं साथ ही निमोनिया के आंकड़ो के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में प्रमुख अधीक्षक डाॅ0 सुरेन्द्र दत्त सकलानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विपुल विश्वास , बाॅल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 सोमेन्द्र सिह चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक हरदेव सिह राणा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *