उत्तरकाशी : गंगा मे फैले प्लास्टिक को एकत्र किया 21 वे राज्य स्थापना दिवस पर एनएसएस की इकाई सक्रिय

उत्तरकशी : 21वें राज्य स्थापना के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पंजीकृत 50 इकाइयों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मातली के स्वयं सेवियों ने गंगा तट पर जाकर गंगा नदी में फैले प्लास्टिक को एकत्र किया गया । राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट,डामटा,नेताला, नैटवाड़, साल्ड,भटवाड़ी, गोरसाली एवं श्रीकोट मे चित्रकला भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राजकीय इंटर कॉलेज जुणगा इकाई में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज कवां, अठाली में कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़, पुरोला,मोरी, थाती धनारी,गेंवला,मोल्टाडी, जिव्या कोटधार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरस्वती विद्या मंदिर उत्तरकाशी एवं चिन्यालीसौड़ ने स्वयंसेवियों को नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को स्वस्थ, हरित एवं खुशहाल उत्तराखंड के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। राज्य स्थापना दिवस पर चयनित ग्रामों सभाओं के भ्रमण /रात्री विश्राम कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम-वीरपुर विकासखंड डुण्डा का भ्रमण कर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी पेंशन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा जन समस्याओं की सुनवाई व समाधान भी किया गया। श्रीमती योगिता द्वारा दिव्यांग बालिका हेतु व्हील चेयर उपलब्ध कराने की मांग की गई जिस हेतु संबंधित को अवगत कराये जाने के साथ ही दिव्यांग जन का आवेदन पत्र दिव्यांग प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर कार्यालय में देने पर व्हीलचेयर उपलब्ध करा दी जायेगी। तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा डुण्डा ब्लाक के ग्राम खरवां में स्वास्थ्य योजना संबधी जानकारियां ग्रामीणों को दी गयी ।
वहीं ग्राम नेताला में दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किये जाने के साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जेठुलाल को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । मत्स्य परिक्षेत्र गंगोरी मे जलाशय विकास योजना के तहत एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनिता रावत ,कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार जगमोहन पंवार सामाजिक कार्यकर्ता,डा महेन्द्र परमार ,डा बिनोद सोनी पशुपालन विभाग, विश्वेश्वर प्रसाद जेष्ट मत्स्य निरीक्षक,आदि लोग सम्मलित रहे ।