उत्तरकाशी: स्थापना दिवस पर न्यायिक जागरूकता – प्रभात फेरि

उत्तरकाशी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में जिला मुख्यालय बाजार में कीर्ति इंटर कालेज, बालिका इंटर कालेज, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और पी०एल०वी०द्वारा स्थापना दिवस के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली गई ।
इस दौरान प्रभात फेरी में विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनमानस को कानूनी सहायता की जानकारी भी प्रदान की ।