चार धाम यात्रा अंतिम पड़ाव पर – 20 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
20 नवंबर को शीतकाल हेतु बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जायेंगे।
. कल रात से बदरीनाथ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। जोशीमठ से आगे मारवाड़ी पुल के आसपास विद्युत पोल क्षतिग्रस्त बताये जा रहे है। जिसे ठीक किया जा रहा है अति शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।
केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति कल 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही शुरू हुई भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं।
चारों धाम की छ: माह तक होती शीतकालीन पूजाएं।
उखीमठ बदरीनाथ धाम उत्तरकाशी: केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति डोली कल 8 नवंबर को शीतकालीन पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची।इसी के साथ पंचकेदार गद्दी स्थल में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी। उल्लेखनीय है कि विगत 5 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री धाम एवं यमुनोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं क्रमश मुखबा तथा खरसाली में शुरू हुई, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक चार लाख पैसठ हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गये है।