देहरादून: बासमती धान पर कार्यशाला 8 सितंबर को

देहरादून : मुख्य कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि ‘बासमती धान में
कीटनाशकों का सुरक्षित तथा न्यायपूर्ण उपयोग एवं उत्तम कृषि प्रक्रियाओं का अपनाना ’ विषयक कार्यशाला का आयोजन कल 8 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से माधो सिंह भण्डारी किसान भवन लाडपुर रिंग रोड़ में किया जा रहा है। कार्यशाला में जनपद के 200 बासमती उत्पादक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यशाला में अध्यक्ष एपीडा, भारत सरकार द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।