देहरादून :हर दिन जनमानस की शिकायतों को सुन रहे डीएम डॉ आर राजेश कुमार ।

देहरादून : आम जनमानस की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित गति एवं मौके पर समाधान किए जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिवस में जनमानस की समस्याएं सुनी जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनसमस्याएं सुनी जिसमें अधिकतर शिकायतें शस्त्र लाइसैन्स, पैट्रोल पम्प की अनुमति, आरटीई के तहत स्कूल में प्रवेश, अतिक्रमण, नगर निगम क्षेत्र देहरादून में शासना देश के अनुसार भूमि रिआवंटन के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
जनसुनवाई के दौरान राजेन्द्र सिंह दीपनगर, रतनलाल शर्मा, बलवंत, शिवांग बिष्ट एवं टिकम सिंह रमोला द्वारा शस्त्र लाइसैन्स निर्गत करने, देवव्रत अग्रवाल ने पैट्रोल पम्प की अनुमति दिये जाने, बिशना देवी एवं मुस्ताक अन्सारी द्वारा आरटीआई के तहत कक्षा में प्रवेश दिए जाने तथा राजीव नगर के निवासियों द्वारा सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए सुअर पालन आवास हटाने एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी/उनके परिजनों द्वारा पूर्व आंवटन स्वीकृत आवासी भूमि नगर निगम क्षेत्र देहरादून में शासना देश के अनुसार रिआंवटन की मांग/शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसैन्स हेतु प्रभारी अधिकारी कलैक्ट्रेट,पैट्रोल पम्प की अनुमति एवं भूमि आवंटन की मांग/शिकायत अपर जिलाधिकारी प्रशासन, आरटीई के तहत विद्यालय में प्रवेश दिलाने की मांग /शिकायत मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं सरकारी नाले पर अतिक्रमण की शिकायत पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु संदर्भित किया गया।