देहरादून: क्षेत्र पंचायत सहसपुर की बैठक 14 सितंबर को ।
देहरादून : खंड विकास अधिकारी सहसपुर ने अवगत कराया है कि 14 सितंबर को प्रातः 11 बजे से प्रमुख क्षेत्र पंचायत सीमा नेगी की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सहसपुर की बैठक आयोजित की जायेगी ।
बैठक में पेयजल विभाग , दैवीय आपदा , स्वजल , विघुत विभाग , लोक निर्माण विभाग , सिंचाई विभाग , शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, चिकित्सा विभाग , खाद्य पूर्ति विभाग , कृषि विभाग , पर्यटन विभाग , सहकारी विभाग , भूमि संरक्षण विभाग , बाल विकास विभाग , वन विभाग , राजस्व विभाग , पशुपालन विभाग , पंचायत विभाग , उरेडा विभाग , नलकूप विभाग , ग्राम्य विकास आदि विभागों मे संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के संम्बध मे पूर्व बैठक दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है ।