देहरादून: डोईवाला और सेलाकुई मे प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर अब 10 और 18 सितंबर को

देहरादून जनपद में बहुउद्देशीय शिविरों का प्रत्येक माह में आयोजन किया जा रहा है। माह सितम्बर को विकासखंड डोईवाला के प्रतीतनगर पंचायत घर एवं 17 सितम्बर को विकासखण्ड सहसपुर के शिव मंदिर के सामने सेलाकुई में बहुउद्देशीय शिविर प्रस्तावित थे। अपरिहार्य कारणों से बहुउद्देशीय शिविरों की तिथि में परिवर्तन किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय ने बताया कि अब 10 सितम्बर को प्रतीतनगर तथा 18 सितम्बर को सेलाकुई में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगें।