उत्तरकाशी : आपदा प्रबंधन के लिए खोज एवं बचाव प्रशिक्षण- मॉक ड्रिल

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा संचालित, आपदा प्रबंधन संबंधी एक दिवसीय खोज एवं बचाव प्रशिक्षण/मॉक अभ्यास का आयोजन जनपद के विभिन्न पुलिस थानों एवं तहसीलों में 03 सितंबर से 13 सितंबर 2021 तक दिया गया l उक्त प्रशिक्षण- मस्तान भंडारी मास्टर ट्रेनर,खोज एवं बचाव जिला आपदा प्रबंधन के नेतृत्व में तथा एसडीआरएफ एवं क्यूआरटी के सहयोग से दिया गया है l प्रशिक्षण के दौरान सभी तहसील क्षेत्रांन्तर्गत उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया जिसके फलस्वरुप प्रशिक्षण सभी तहसीलों में तथा पुलिस थानों में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण में तहसील कर्मियों, पुलिस, होमगार्ड्स, पीआरडी जवानों को प्राथमिक उपचार/CPR, रैपलिंग, सिंगल जुम्मारिंग, डबल जुम्मारिंग, उपकरणों का परिचय,रोप क्वाइलिंग, इंप्रोवाइज मेथड ऑफ स्टेचर मेकिंग/मैनुअल स्टेचर, एवं रोप नोट्स आदि के बारे में प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) के माध्यम से बताया एवं सिखाया गया l उक्त प्रशिक्षण में सभी लोगों को कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर भी जानकारियां प्रदान की गयी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *