सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को स्पीकर अग्रवाल ने किया सम्मानित

रायवाला। मोतीचूर के अंतर्गत धरोहर फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित विभिन्न खेल प्रतिभाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भरत सिंह कॉलोनी मोतीचूर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने खेल प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित कियाद्य साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल ही है, जिससे मनुष्य को मनोरंजन के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद मिलता है। शिक्षा से जहां विद्यार्थी का मानसिक विकास होता है, वहीं खेलों से शरीर का।उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल की भावना अपने मन में विकसित करें। खिलाड़ी कभी परास्त नहीं होता, खेल शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ्य रखता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता समय-समय पर हो , जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलता है। इस अवसर पर हरिपुर कला की प्रधान गीतांजलि जखमोला, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, समाजसेवी मनोज जखमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज पाल, विनय थापा दीपमाला, पूजा ग्वाड़ी, धर्मेंद्र ग्वाडी, विजय शर्मा, अनिल जोशी, गोकुल डबराल, मनोज शर्मा, शिवानी गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *