चुनाव में अधिकृत किए जाने वाले वाहनों व चालकों के खाना खर्च मिलेगा – कमांडर सूमो एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

ऋषिकेश। चुनाव में अधिकृत किए जाने वाले वाहन और चालकों के खाने के खर्च के लिए सिफारिश मुख्यालय तक पहुंचने पर वाहन चालकों ने खुशी जताई है। उन्होंने इस मामले को लेकर कमांडर सूमो एसोसिएशन ऋषिकेश के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
शुक्रवार को सूमो और अन्य टैक्सी चालकों ने हरिद्वार बाइपास मार्ग स्थित कमांडर सूमो एसोसिएशन ऋषिकेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर नेगी और सचिव राधेश्याम व्यास को सम्मानित किया गया। वाहन चालकों ने कहा कि बीती 3 जनवरी को इन पदाधिकारियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व विभागीय अधिकारियों को पत्र दिया था। जिसमें चुनाव में अधिकृत किए जाने वाले वाहनों व चालकों के खाना खर्च के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसको लेकर अब देहरादून आरटीओ ने एक कमेटी गठित की और इस संबंध में एक सिफारिश मुख्यालय को भेजी गई है। जिससे वाहन मालिकों व चालकों में खुशी है। मौके पर गोविंद राज कोठारी, सूरत सिंह नयाल, संजय पांडेय, विकास अग्रवाल, बृजमोहन साही, आलोक कपरुवाण, सोनू सिंह, मनमोहन सिंह, राजेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *