भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास – लोकगीत , लोक नृत्य , परंपरागत वेशभूषा हर छटा राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान सड़कों पर

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास और विभिन्न बैठकों का दौर आज से शुरू हो गया है बीते रोज राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरिद्वार जाकर साधु-संतों और विभिन्न अखाड़ों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद आज सुबह हरिद्वार से देहरादून को प्रस्थान किया| इस दौरान उत्तराखंड भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग पर विभिन्न माध्यमों से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया| चाहे वह उत्तराखंड का लोक संगीत हो लोकगीत हो लोक नृत्य हो या परंपरागत वेशभूषा हर छटा राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान सड़कों पर देखी गई | उसके बाद बीजापुर गेस्ट हाउस में 3 चरणों में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भाजपा सांसद मंत्री विधायक तथा जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की और अपना उद्बोधन दिया | इस दौरान जेपी नड्डा ने एक नसीहत भी दी कि मैं की भावना को छोड़कर हम की भावना से चलें तभी पार्टी भी मजबूत होगी और कार्यकर्ता भी साथ ही उन्होंने स्वागत समारोह की भी जमकर तारीफ की| इन सब की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड देव भूमि है और राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही मंशा थी की वह अपने देश भर के दौरों की शुरुआत देव भूमि उत्तराखंड से करें | इसी निमित्त आज से बैठकों का दौर शुरू हो गया है जो आगामी दो दिनों तक और चलेगा जिसमें प्रबुद्ध नागरिकों से लेकर बूथ स्तर पर जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष हर नब्ज को टटोलने का प्रयास करेंगे और यही सब आगामी 2022 चुनाव की रणनीति का प्रमुख हिस्सा भी बनेगा बाइट- रेखा वर्मा सांसद.. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *