यमनोत्री – संजय ने छोड़ी गांधी की काँग्रेस – बड़े नताओ पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए काँग्रेस और बीजेपी दो बड़े दलो के टिकट फ़ाइनल होते ही कहीं खुशी कहीं गम तो कहीं गुस्सा छलक रहा है |
टिकट नहीं मिलने पर प्रत्यासी पार्टी को कोसते नजर आए और राजधानी देहरादून से लेकर दिल्ली तक अपने ही नेताओ को नहीं बख्सा ।
उत्तरकाशी जिले की यमनोतरी विधानसभा मे भी यही देखने को मिला । आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट के बाद कॉंग्रेस पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान के नाम पर मुहर लगाई तो टिकट के इंतजार मे बैठे संजय डोभाल ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया ।चिन्यालीसौड़ मे अपने दर्जनो कार्यकर्ताओ के बीच संजय डोभाल ने काँग्रेस पार्टी और उसके नेताओ को खरी खोटी सुनाई । संजय ने आरोप लगाया कि कॉंग्रेस मे टिकट बिकता है किन्तु उन्हे दुख इस बात का है कि उन्हे कीमत नहीं बताई वरना वो भी अपना घर बेचकर पार्टी का टिकट खरीद लेते ।
गौर करने वाली बात ये है कि वर्ष 2017 मे काँग्रेस पार्टी ने संजय डोभाल को ही टिकट दिया था उस वक्त संजय चुनाव हार गए थे, इस बार टिकट दीपक के नाम तय हो जाने पर संजय पार्टी कि जन्म कुंडली में पाप ग्रह तलासने लगे ।
वही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने बताया कि वे कॉंग्रेस कि ही नर्सरी कि पौध है लगातार निर्दलीय रहते हुए जीत कि तरफ बढ़ रहे उनके रथ को रोकने के लिए कई बाधा खड़ी कि गई लेकिन उनका एक ही उद्देश्य रहा कि जनता का पैसा जनता के काम आना चाहिए, जिसका इस पर पूर्ण अधिकार है |
छात्र राजनीति से जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष कि कुर्सी मिलने के बाद आखिर विधायक की दौड़ मे क्यो ? इसका जबाब आप दीपक से ही सुनिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *