ऋषिकेश : प्रदेश की चालीस विधानसभाओं में कार्य कर रही युवा कांग्रेस ऋषिकेश मे नवदीप हुड्डा बने कॉर्डिनेटर |

शनिवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व युवा कांग्रेस प्रदेश चुनाव प्रभारी मनीष चौधरी के द्वारा एक बैठक श्यामपुर स्थित फ़ार्म हाउस में आयोजित की गई जिसमें आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई, बैठक में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी महिला कांग्रेस व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे ।
प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब को एक सिपाही की तरह युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा ताकि हम बूथ स्तर पर एक कार्यकर्ताओं की फ़ौज तैयार कर सकें हम बूथों को सैक्टर के माध्यम से कमेटियों का गठन कर हर कार्यकर्ता को ज़िम्मेदारी देकर बूथ स्तर पर संगठन को मज़बूत कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्य करेंगे ।
मनीष चौधरी ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश की चालीस विधानसभाओं में यह कार्य कर रही है और हर विधानसभा में एक एक कॉर्डिनेटर नियुक्त किये गये हैं ऋषिकेश विधानसभा में दिल्ली के नवदीप हुड्डा को कॉर्डिनेटर बनाया गया है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवाओं ने यहॉं पर पहुँच कर युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में बूथ स्तर पर चर्चा कर बूथों का गठन किया जायेगा और सभी युवाओं को अनुशासित होकर अपने साथ अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना का कार्य करना होगा । प्रदेश में लगभग साठ प्रतिशत युवा हैं इसलिये युवाओं की अधिक ज़िम्मेदारी भी बनती है कि वे रोज़गार के मुद्दे के साथ कांग्रेस की जीत के लिये कार्य करें ।
बैठक में पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ज़िला बूथ प्रभारी श्री गजेन्द्र विक्रम शाही, जय सिंह रावत, गोकुल रमोला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, धीरज थापा, प्रदेश सोशल मीडिया महामंत्री दीपक जाटव, सेवा दल ज़िलाध्यक्ष राकेश कण्डियाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, सुमित त्यागी,गौरव राणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनोज त्यागी, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, विवेक तिवाड़ी, युंका विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान, महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र पाल, श्यामपुर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष व्यास, ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल, अलका क्षेत्री, दीपक नेगी, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, सरोप पुण्डीर, दिनेश चन्द्र मास्टर, छात्रसंघ महासचिव दीपक भारद्वाज, अखिल गुलियाल, बिशाल भारती, विकास, रवि राणा, आशा सिंह चौहान, ज़िला महासचिव युंका नीरज चौहान, हरभजन चौहान, कुंवर गुसाँई, सरोजिनी देवी, शिवानी, ममता नेगी, बीना चौहान, बलदेव नेगी, उप प्रधान रोहित नेगी, सत्येन्द्र रावत, राजेन्द्र गैरोला, निर्मल रांगढ, जगबीर नेगी, विजय जोशी, प्रीतम सुरीरा, मानसिंह तोपवाल, यशपाल पंवार, सनमोहन सिंह रावत, के के थापा, दीपक वर्मा, पारितोष हलदर, रोहित नेगी, रोहित सोनी, सौरभ वर्मा, इमरान सैफी, राहुल पाण्डेय, तरुण त्यागी, आकाश रावत, शुभम, रवीन्द्र बिजल्वाण, बिजेन्द्र कुमार, अजय दास, राजू, सौरभ मंमगाई, देव बोहरा, गौरव झा, पवन कुमार, रितेश गुप्ता, पवन गुप्ता, अनुज पाल, शेर सिंह रांगढ, सभासद विनोद सकलानी, संतोष पैन्यूली, अक्षय रावत, राजेश शाह, आदित्य असवाल, एच एस बिष्ट, प्रकाश पाण्डेय, संदीप खंतवाल, स्वाती नौडियाल, मीनाक्षी थापा, नवीन देशवाल, वीर सिंह नेगी, कमल रावत, विजयपाल पंवार, राजाराम कोठियाल, देव पोखरियाल, सोहन लाल रतूड़ी, देवेन्द्र बैलवाल, शम्भु शंकर, मनदीप बग्याल, सोहन भट्ट, अर्जुन राणाकोटी, मनमोहन डोबलियाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।