पिथौरागढ़ : साढ़े चार साल की बहिन से बलात्कार – आरोपी को फांसी की सजा

साढ़े चार साल की मासूम के साथ बलात्कार के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गयी है |
जनपद पिथौरागढ़ के इतिहास मे पहली बार पोकसो के मामले मे किसी दोषी को फांसी की सजा सुनाई गयी है |
मामला एक साढ़े छर साल की बच्ची से जुड़ा हुआ है जहा उसका सौतेला भाई जनक बहादुर पिछले 6 महीने से उसके साथ बलात्कार कर रहा था | 6 महीने बाद जब बच्ची घर से बाहर निकली तो मामला परिजनो से पुलिस तक पहुचा | सेशन कोर्ट ने स्पीडी कोर्ट मे मामला चलाते हुए गवाह पेश किए जिसके बाद आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गयी है