घर बिकाऊ है का लगा पोस्टर – चुनावी रंजिश के बाद से ही दबंगई का आरोप

फर्रुखाबाद जिला पंचायत सदस्य रिंकू कटियार की दबंगई से पीड़ित परिवार ने मकान बेचने का पोस्टर लगा दिया है। थाना कमालगंज के ग्राम बीबीपुर निवासी प्रवीन कुमार उर्फ त्यागी महाराज का परिवार भय के कारण मकान बेचने को मजबूर हो गया है। प्रवीन की मां ने आज घर के दरवाजे के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाया है। जिस पर लिखा गया है रिंकू कटियार ने प्रवीण कुमार उर्फ त्यागी महाराज के परिजनों को मार डालने की धमकी दी है। जिसके कारण परिजन मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। पोस्टर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई पोस्टर को देखने वालों का तांता लग गया। पीडित मां ने मीडिया को बताया कि प्रवीन ने रिंकू के मुकाबले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था।
जिसके कारण ही रिंकू प्रवीन से रंजिश मानता है रिंकू आए दिन मरवा देने की धमकी देता है गांव वालों से अकारण हमारे बेटे को भिडवाता है और लोगों को भेजकर घर पर गाली गलौज करवाता है जिसके कारण जीना दूभर हो गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि रिंकू से बेटा प्रवीन आज सुबह ही घर से कहीं चला गया है जल्दबाजी में अपना मोबाइल फोन भी नहीं ले गया है।
बताया गया कि बीते दिनों झगड़ा करने पर पुलिस ने प्रवीन व उसके विरोधी को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में चालान किया था। इसी गांव के रहने वाले प्रवीन पहले अपना दल के जिला अध्यक्ष थे।
समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली लोगों का संरक्षण मिलने के बाद रिंकू ने प्रवीन के परिजनों पर अत्याचार करने शुरू कर दिए हैं