राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण – डायलिसिस सुविधा निशुल्क उपलब्ध

फर्रुखाबाद : जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया । यह यूनिट पीपीपी मॉडल पर डीसीडीसीसी डायलिसिस यूनिट द्वारा स्थापित की गई है । मंत्री वर्मा ने बताया कि डायलिसिस यूनिट में गुर्दा रोग से पीड़ित जिले के मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायेगी । इसमें आने वाले समस्त खर्चे को राज्य सरकार वहन करेगी यूनिट में भर्ती होने वाले मरीजों को आकस्मिक चिकित्सा एवं रक्त की उपलब्धता रक्तकोष विभाग एवं इमरजेंसी विभाग डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहां की जिले के समस्त निवासियों के लिए सरकार द्वारा शुरु कराई गई डायलिसिस यूनिट का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की ।

 

उन्होंने बताया कि मरीज किसी भी तरह की परेशानी होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं डायलिसिस यूनिट प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं । मालूम हो कि यह डायलिसिस यूनिट 70 लाख रुपयों की लागत से तैयार हुई है इसमें 06 हीमो डायलिसिस मशीनें लगाई गई है जो प्रतिदिन 06 नए मरीजों के डायलिसिस किए जाने में उपयोग की जाएंगी । डायलिसिस यूनिट की सुविधा सभी दिन उपलब्ध कराई जाएगी डायलिसिस कराने के लिए मरीजों को ओपीडी एवं इमरजेंसी विभाग से पर्चा बनवाकर डायलिसिस यूनिट से सीधे संपर्क करना होगा । डायलिसिस यूनिट का मोबाइल नंबर 89299 46741 है व ईमेल farrukhabad@ dcdc.co.in डीसी डीसी com.in है या वेब साइट wwwdcdc.Co.in पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

समस्त दबा एवं उपकरणों आदि का खर्चा यूनिट खुद वहन करेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *