जेबकतरे ने जेब पर तो पब्लिक ने किया अफजल पर हाथ साफ – सांसद रीता बहुगुणा जोशी का कार्य क्रम – प्रयागराज

बीजेपी सांसद रीत बहुगुणा जोशी के कार्यक्रम मे बीजेपी कार्य कर्ताओ के साथ इस बार जेबकतरे भी बड़ी उम्मीद के साथ सामिल हुए | कार्यक्रम की समाप्ती पर जैसे ही सांसद वापस जाने के लिए अपनी कार की तरफ मुड़ी बीजेपी के कार्य कर्ता भी उसे छोडने के लिए पार्किंग स्थल तक पहुचे , इसी दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए जेब कतरे ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के पर्स पर हाथ साफ कर दिया | भीड़ ने उसे पकड़ा तो उसने पर्स अपने दूसरे साथी को पकड़ा दिया जो मौके से पर्स लेकर फरार हो गया | फिर क्या था भीड़ ने मौके पर ही आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली और फिर उसे मेजा थाना अंतर्गत सिरसा पुलिस चौकी पुलिस को सौंप दिया | थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नशे मे है और भीड़ से मार खाने के कारण अभी बोलने कि स्थिति मे नहीं है जैसे ही वह सामान्य होगा उससे पूछताछ कर पर्स बरामद करा लिया जाएगा | आरोपी का अफजल ग्राम पुरवा बताया जा रहा है साथ ही आरोपी का साथी भी पड़ोस के ही गाँव का बताया गया है |
जनपद प्रयागराज के नगर पंचायत सिरसा में भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती कार्यक्रम मे बतोर मुख्य अतिथि इलाहाबाद की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी विशिष्ट अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर केवी पांडे , कार्यक्रम आयोजक आशीष मिश्रा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने किसानों महिलाओं और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र और पंडित दीनदयाल की तस्वीर देकर सम्मानित किया|