नई टिहरी: कॉंग्रेस पार्टी की ओर से प्रताप नगर मे विधायक का दावेदार हूँ – राजेश्वर पैन्यूली

बौराडी, नई टिहरी में सोशल एक्टिविस्ट, चार्टेड एकाउंटेंट राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली  ने पत्रकार मित्रो के सवालो के जवाब देते हुवे पत्रकार वार्ता को संबोधित किया|

इससे पहले बीजेपी मे रहते हुए विधायक बनने की अधूरी तमन्ना को राजेश्वर  पैन्यूली  कॉंग्रेस मे सामिल होने के बाद पूरी करना चाहते है | डोबरा – चाँटी पुल निर्माण सहित प्रताप नगर के लिए अभी तक कीये गए प्रयासों का जिक्र करते हुए इस बार फिर मैदान मे उतरने की प्रबल इच्छा जाहिर  की 

अपने संबोधन में  पैन्यूली ने सभी पत्रकार बंधुओ और समाचार एजेंसीज को धन्यवाद देते हुवे कहा की लगातार आपके सहयोग से ही लम्बे संघर्ष के बाद ही डोबरा-चांठी पुल को वर्तमान स्थिति तक पहुँचाने मे हम सब सफल हो सके|
इसी तरह से, गृहक्षेत्र प्रतापनगर के ग्रामीण इलाको मे गत जून-जुलाई- 2021, में कोरोना संक्रमण के दौरान लगाये जा रहे निशुल्क चिकित्सा शिविरों को जितनी तत्परता से मीडिया बंधुओ ने कवरेज दी उसके लिए हम आपके बहुत आभारी है | इस कवरजे की वजह से आमलोगों तक “सही सूचना सही वक्त” पर पहुँचती रही, जिसका सीधा लाभ स्थानीय ग्रामीण जनों को मिला| इन कार्यक्रम को लागू करने में मिडिया बन्धुओ के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओ को जिन्होंने अपने टीम बनाकर लगातार कार्य किया उन सभी स्वयंसेवीयों का तहे दिल से धन्यवाद|  और आशा है कि इसी प्रकार आगे भी जनहित के कार्यक्रमों के संञ्चालन में स्थानीय कार्यकर्ताओ और मिडिया का सहयोग मिलता रहेगा|  अलग अलग पड़े थौलधार विकासखण्ड के भल्डियाना क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए किये जा रहे प्रयासो में भी आप पत्रकार बंधुओ से इसी प्रकार से सहयोग की आशा है|  जिससे के.वी. को खोलने के लिए पर्याप्त जन दबाव बनाया जा सके|
निशुल्क चिकित्सा शिविरों के सन्दर्भ, में  पैन्यूली ने जानकारी दी की प्रतापनगर के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे टी.एच.डी.सी.-सेवा तथा पी.एच.डी. चैम्बर ऑफ़ कामर्स के ग्रामीण विकास फाउंडेशन (RDF) के सहयोग से प्रतापनगर के रैका मंडल समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों मे निशुल्क चिकित्सा शिविरों लगाया जाने वाला है| अनुमान है की १५-१६ कैम्पस लगाये जायेगे |
प्रतापनगर के अन्य जो ग्रामिण क्षेत्र जो किन्ही भी कारणों से कैंप में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन बाकि बचे कुछ ग्रामो में “बिंदु संस्था”  निशुल्क चिकित्सा शिविरों को लगाएगी| सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की जरुरत को देखते हुवे इस बार निशुल्क दवाईयों के साथ ही सचल अस्पताल-मोबाईल मेडिकल वैन- टेली-मेडिसिन की सुविधा भी कैंप स्थल पर ही मिलेगी|
राजनैतिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखते हुवे कहा की मेरे बारे कुछ खास लोग तरह-तरह की अफवाहे फ़ैलाने मैं व्यस्त है| कृपया अफवाहो पर ध्यान नहीं दे, मैं कांग्रेस पार्टी में ही हूँ|  अक्सर ही पत्रकार मित्रो व् अन्य लोगो से सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल की क्या मैं 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ रहा हूँ? पर इतना ही कहूँगा की मैं राजनीति मे लगातार सक्रिय हूँ और प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र से, चुनाव के लिए, कांग्रेस पार्टी से टिकट का “दावा” भी किया है|  और मेरी जानकारी के अनुसार कई अन्य ने भी टिकट का दावा प्रस्तुत किया है| अपनी बात स्पष्ट करते हुवे  पैन्यूली ने कहा की मैं पहले भी तीन बार निर्दलीय चुनाव लड़ चूका हुवा, जनता का अच्छा सपोर्ट मिलता रहा है| और मैं उन लोगो मे से नहीं हूँ जो की “बारी-बारी से एक बार तू एक बार मैं” की परिपाटी को बस यूँही स्वीकार कर लूं| परम्परा और अनुशासन के नाम पर बदलाव को दबाने वाली व्यवस्था के विरुध्द मैं पहले भी लड़ा हूँ|
पैन्यूली  ने प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र के मुद्दो पर कंहा की सभी फ्री बिजली की बात आजकल कह रहे है| इस विषय पर मैं अपने पहले कहे व्यक्तव्य को ही दुहराना चाहूँगा की प्रतापनगर सहित उससे जुड़े सभी बांध प्रभावित क्षेत्रों का निशुल्क बिजली पाना “अधिकार” है| यह उसे अपने अधिकार के रूप में मिलना ही चाहिए “दान” में नहीं | राज्य सरकार जिस टिहरी बांध के बिजली उत्पादन से लगभग 200 करोड़ रूपए का राजस्व लेती है, उससे हुई असुविधाओ के एवज में फ्री बिजली देना राज्य सरकार का कर्तव्य है और क्षेत्र वासियों का उन सुविधाओ पर अधिकार है|
राज्य सरकारों के साथ ही टी.एच.डी.सी. को भी सम्पूर्ण बांध प्रभावित प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए कही अधिक ठोस योजनायें बनानी और सख्ती से लागू भी  करवानी होगी| तभी कुछ सकरात्मक बदलाव आयेगा |
टी.एच.डी.सी.-सी.एस.आर फंड्स की सहायता से क्षेत्र के लिए “स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी” का प्रस्ताव लाया जाना चाहिए| टी.एच.डी.सी.-सी.एस.आर फंड्स को केवल छोटे छोटे अस्थायी प्रकार के गतिविधियों में जाया ना करके लम्बे प्रयोजन से जुड़े स्थायी प्रकार के “स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी” जैसे बड़े कार्यो में लगाये जाने की जरुरत है |
अपनी बात को यही समाप्त करने के साथ ही मैं एक बार फिर आप सभी को लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूँ|
यदि, किसी के सवालो के जवाब नहीं दे पाया हूँ उसके लिए माफ़ी चाहूँगा| आप मोबाइल पर मैंसेज कर संपर्क कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *