उत्तरकाशी:

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कृषकों को रोजगार /व्यवस्था के समुचित साधन उपलब्ध न होने से कृषकों द्वारा अपनी भूमि का समुचित उपयोग नहीं किया जा पा रहा है । जिससे कृषि खेती बंजर हो रही है। ऐसे लघु एवं सीमान्त कृषकों तथा राज्य के बेरोजगार निवासियों को स्वरोजगार के अवर प्रदान किये जाने तथा ऐसी भूमि जो कृषि योग्य नहीं है । सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना कर उत्पादित विद्युत को यू0पी0सी0एल0 को विक्रय करने से आय के साधन विकसित कराने हेतु प्रोत्साहित करना है । एवं ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा वैकल्पिक ऊर्जा श्रोतों के विकास स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ’’मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’’ संचालित है।
विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने 21 संख्या आवेदकों/विकासकर्ताओं को परियोजना आंवटन पत्र जारी किये ।
इस योजना के अन्तर्गत 20 कि0वा0 एवं 25 कि0वा0 क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना की जा रही है ।
उरेडा विभाग द्वारा इस हेतु एम०एस०एस०वाई० ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसमें पूर्व में 92 संख्या आवेदकों/विकासकर्ताओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजना आंवटन पत्र जारी किये गये है। वर्तमान तक विकासकर्ता पूलम सिंह पंवार ग्राम मथोली विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ के 20 कि0वा0 क्षमता के प्लाण्ट हेतु जिला सहकारी बैंक से ऋण प्राप्त कर सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना कर यू0पी0सी0एल0 को निर्धारित दर की रू0 6.49 प्रति यूनिट से पर विद्युत बिक्रय किया जा रहा है । एवं लाभार्थी की आर्थिक आय मे वृद्वि हो रही है ।
जिला उद्योग केन्द्र से ऋण राशि पर 25 प्रति. अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। शेष विकासकर्ताओं को परियोजना आंवटन पत्र जारी कर सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।