पुलिस ने दो शराब तस्कर दबोचे

हल्द्वानी। चोरगलिया पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात टीम चोरगलिया बाजार में गश्त पर थी। मुखबिर से सूचना मिली कि नंधौर के पास एक व्यक्ति शराब बेच रहा है। पुलिस ने दबिश देकर गुरमेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 42 पाउच शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उधर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात टीम जवाहर नगर क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान फातिमा मस्जिद के पास एक महिला संदिग्ध हालात में मिली। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम सीता निवासी बनभूलपुरा बताया। तलाशी लेने के पास से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। शराब गौला मजदूरों को बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।