जेबकतरों ने उड़ाई युवक की बीस हजार की नकदी

हल्द्वानी। रोडवेज की बसों में जेब कतरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह अराजक तत्व भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे है। पुलिस कार्यवाई के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर रही है।
रविवार को बहेडी से रोडवेज की बस में सवार हो करके हल्द्वानी आ रहे युवक की अज्ञात जेबकतरो ने अपना निशाना बनाते हुए उसकी जेब में रखी 20 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। युवक ने कोतवाली पहुंच कर पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए अज्ञात जेबकतरो के खिलाफ तहरीर सौपी है। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि वह जल्द उक्त जेब कतरो को पकड़ लेगी। जानकारी के मुताबिक ग्राम मंगदपूर बहेडी जिला बरेली निवासी भानु प्रताप पुत्र ओम प्रकाश आज रविवार को प्रातरू करीब 11 बजे रोडवेज की बस में सवार हो हल्द्वानी के लिए निकला था। हल्द्वानी पहुचने पर उसने जब अपनी पेंट की अंदर की जेब में नगदी चेक की तो वह भौचक्का रह गया। जेब किसी धारदार वस्तु से कटी हुई थी व नगदी गायब थी। पीडि़त ने तत्काल कोतवाली का रुख किया और पुलिस को आपबीती सुनाई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।