राज्य आंदोलनकारी सुमित्रा बर्त्वाल के जीवन की रक्षा को सरकार कदम उठाएः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मसूरी की जानी-मानी उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनरी सुमित्रा बर्त्वाल के जीवन की रक्षा हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हस्तक्षेप का आग्रह किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि सुमित्रा बर्त्वाल को कल ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा क्योंकि सुमित्रा बर्त्वाल के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वह सुमित्रा बर्त्वाल कि राज्य के प्रति सेवाओं को देखते हुए उन्हें तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराए। जिससे कि मैक्स अस्पताल में चल रहे उनके अस्पताल का खर्च सरकार वहन करें और उनके जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने सुमित्रा बरथथ्वाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।