उत्तरकाशी: होटल में लगी आग को पुलिस व फायर सर्विस ने स्थानीय लोगों की मदद से किया काबू

उत्तरकाशी: गत रात्रि में करीब दो बजे पीपल मण्डी चिन्यालीसौड़ स्थित होटल हरि मंगलम् में आग लगने की सूचना पर थाना धरासू पुलिस व फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर, आग को स्थानीय लोगों की मदद से काबू किया गया।
अग्नि से होटल के भू-तल पर स्थापित होटल मालिक दलेब सिंह पुत्र स्व0 भगवान सिंह निवासी पीपल मण्डी का रेस्टोरेंट तथा उनके छोटे भाई जगवीर सिंह पंवार की मोबाईल वर्कशॉप की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्नि से कोई जनहानि नहीं हुई है|