उत्तरकाशी: पुरोला में पुलिस एवं ITBP के जवानों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च – विधान सभा चुनाव 2022

उत्तरकाशी: पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा कस्बा पुरोला में फ्लैग मार्च निकला गया, जिसमे जवानों द्वारा स्थानीय नागरिकों को चुनाव के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रदेशभर में लागू ‘आदर्श आचार संहिता’ का पालन करने तथा निर्वाध,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई, साथ ही आमजन को कोविड अनुरुप व्यवहारों (मास्क,सामाजिक दूरी, नियमित साफ-सफाई आदि) के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
फ्लैग मार्च में असिस्टेंट कामन्डेंट(आईटीबीपी) सुमित शर्मा, क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार सहित पुलिस व आईटीबीपी के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।