उत्तरकाशी : शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित करने निकली गाड़ी

उत्तरकाशी :पांचवा धाम सैन्य धाम हेतु शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित करने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चिन्यालीसौड़ ब्लाक के सर्प धरासू में शहीद मेजर अर्जुन परमार, दिनेश चंद कुमांई, मोहन लाल शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित किये जाने को लेकर सुसज्जित रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जनपद के विभिन्न ब्लाकों से शहीदों के घर आंगन की मिट्टी को 11 कलशों में एकत्रित किया जायेगा ।जिसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर किया ।
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।