उत्तरकाशी : एसडीएम नियमित अंतराल में कोर्ट लगाकर लंबित वादों को तेजी से निपटाए

उत्तरकाशी :जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राजस्व विभाग की स्टाफ बैठक लेते हुए लंबित प्रकरणों को तेजी से निपटाने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिए। तहसील स्तर से जिला कार्यालय के अनुभागों को भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय से भेजने के निर्देश दिए। राजस्व एवं अन्य देयकों की वसूली में तेजी लाने को कहा। सभी उपजिलाधिकारियों को नियमित अंतराल में कोर्ट लगाकर लंबित वादों को तेजी से निपटाने के निर्देश दिए। कच्ची अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी अधिकारी को पुलिस प्रशासन के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। कच्ची अवैध शराब का उत्पादन कतई न हो इस हेतु सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान,सोहन सैनी,शालिनी नेगी,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम,जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहित तहसीलदार व अनुभाग अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।