उत्तरकाशी : सीमावर्ती क्षेत्रों में संस्कृति, अपनत्व विकास मेले की तैयारी – डीएम ने ली बैठक

उत्तरकाशी : आगामी 17 एवं 18 अक्टूबर को हर्षिल में आयोजित होने वाले उत्तराखंड पुलिस बॉर्डर विकास उत्सव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। मेले में सीमावर्ती क्षेत्रों में संस्कृति, अपनत्व विकास के दृष्टिगत खेल, मनोरंजन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विभागों के स्टाल प्रदर्शनी सहित उद्यान कृषि फसलों से संबंधित प्रदर्शनी गढ़भोज तथा एसडीआरएफ एनआईएम एवं पर्यटन के सहयोग से पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन अभ्यास कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में आवश्यक व्यवस्थाएं सफल संचालन हेतु समितियों का गठन किया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम चतर सिंह चौहान,सीईओ विनोद प्रसाद सेमल्टी, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *