उत्तरकाशी: उपला टकनौर, तहसील भटवाडी में बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर – विधिक जागरूकता

उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला के निर्देशनुसार सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाला, पट्टी उपला टकनौर, तहसील भटवाडी में बहु-उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव द्वारा बताया गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिले के इस सुदूर क्षेत्र में शिविर व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कोई भी व्यक्ति निर्धनता या विधिक जानकारी अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जन-जन तक विधिक जानकारी का प्रचार प्रसार हो इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पराविधिक कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर रखा है। पी0एल0वी0 जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर, छोटे-छोटे कार्यक्रम व शिविरों के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क कानूनी जानकारी देकर, निःशुल्क कानूनी पुस्तकें भी उपलब्ध कराते हैं।
उक्त बहु- उद्देश्यीय विधिक साक्षरता शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु स्टाल लगाये गये थे। जिसमें जिला चिकित्सालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर 40 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवा वितरण की गयी ।
उक्त शिविर में झाला ग्राम प्रधान सुरजा देवी, जसपुर ग्राम प्रधान हरीश सिंह, पुराली ग्राम प्रधान बीना देवी व सुक्की ग्राम प्रधान रेखा देवी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर में सौजन्या योजना के अन्तर्गत बिजली कनेक्शन की समस्या होना लिखित में दी गई है। रीतू राणा ने बाल कल्याण समिति उत्तरकाशी द्वारा बच्चों की सुरक्षा व अधिकारों के बारे में लोगों को अवगत कराया । वहीं सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं व पेंशनो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । चाइल्ड हेल्पलाइन से दीपक उप्पल ने बच्चों की सुरक्षा हेतु 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में बताया जिसमें बाल अपराध से सम्बन्धित कोई भी सूचना दे सकने की जानकारी दी गई।
शिविर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया।
बहुदेशीय शिविर में प्रभारी तहसीलदार सुरेश भट्ट, थानाध्यक्ष हर्षिल अजय शाह, पी0एल0वी0 सूरजीत सिंह टोलिया, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र सिंह,सहित विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।