उत्तरकाशी: व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, कोविड़ कन्ट्रोल रूम, आबकारी कार्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तरकाशी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु विश्वास एस मुण्डे को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक मुण्डे द्वारा निर्वाचन व्यवस्थाओं के बावत उत्तरकाशी स्थित कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित एमसीएमसी, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, कोविड़ कन्ट्रोल रूम, आबकारी कार्यालय आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह द्वारा प्रेक्षक मुण्डे को बताया गया कि एमसीएमसी में इलैक्ट्रोनिक एवं शोसल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का प्री-सर्टीफिकेशन किया जा रहा है। साथ ही टीवी चैनलों का अवलोकन कर एवं समाचार पत्रों का अवलोकन कर पैड न्यूज की भी निगरानी की जा रही है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में स्थापित नम्बरों पर मतदाताओं की निर्वाचन सम्बन्धी जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है।
कन्ट्रोल रूम से मंदिरा की दुकानों की भी लगातार निगरानी की जा रही है। वही कोविड कन्ट्रोल रूम से जनपद में कोविड-19 के प्रसार की भी निगरानी की जा रही है। प्रेक्षक मुण्डे द्वारा जनपद की व्यय सम्बन्धी सभी टीमों से भी व्यय मामलों से सम्बन्धित जानकारी ली गयी। प्रेक्षक मुण्डे द्वारा जनपद में निर्वाचन की सभी व्यवस्थाओं को लेकर सन्तोष जाहिर किया गया।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालक राम आदि उपस्थित थे।