उत्तरकाशी : रेडक्रॉस समिति के कार्यकारणी सदस्यों को डीएम ने दिलाई पद एवं गपोनियता की शपथ

उत्तरकाशी :जिलाधिकारी अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस समिति मयूर दीक्षित ने नवनिर्वाचित रेडक्रॉस समिति के कार्यकारणी सदस्यों को पद एवं गपोनियता की शपथ दिलायी।
जिला प्रेक्षागृह में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी ने चेयरमैन माधव प्रसाद जोशी, वाइस चेयरमैन अशोक सेमवाल, जनपदीय सचिव सुशील डिमरी, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट, राज्य प्रतिनिधि जुगल किशोर भट्ट, वरिष्ठ सदस्य उमेश प्रसाद बहुगुणा, सदस्य शैलेंद्र मटूड़ा, सदस्य संतोष सकलानी, सदस्य मंगल सिंह पंवार को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
जिलाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण करके पदभार हेतु प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाते कम और काम ज्यादा करने पर विश्वास रखें। पूर्व रेडक्रॉस समिति द्वारा भी अपने कार्यकाल में बेहतर काम किया। तथा आपदा के दौरान भी पूरी टीम ने अच्छा काम किया। तथा जरूरत मंदोंतक सहायता पहुंचाई। जिलाधिकारी ने नई कार्यकारणी समिति को भी और बेहतर तरीके से जरूरत मंद लोगों तक पहुंचने पर बल दिया।
कार्यक्रम में अजय पुरी, शैलेंद्र नौटियाल, राजेंद्र रावत, प्रताप सिंह बिष्ट, नागेंद्र थपलियाल, प्रभावती गौड, शांति ठाकुर, राजेश जोशी, विजय भट्ट, विमल भट्ट, संजीव डोभाल, राजेंद्र सिंह पंवार, खुशी नौटियाल, सतेंदर नौटियाल, सुरक्षा रावत ओम बधानी, आदेश नौटियाल, नवीन रावत, प्रज्ञा जोशी, सुश्री रंजना, नागेश, अमित चौहान, सुशांत जोशी, आदि मौजूद रहे।