उत्तरकाशी : जिला प्रचारक चंदन को जिला हरिद्वार के जिला प्रचारक बनाए जाने पर दी विदाई

उत्तरकाशी : संघ दृष्टि से जिला उत्तरकाशी के जिला प्रचारक चंदन को जिला हरिद्वार के जिला प्रचारक बनाए जाने पर,उनकी विदाई समारोह में गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी में एक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।विगत के चार वर्षो तक उत्तरकाशी के जिला प्रचारक के रूप में उन्होंने संघ कार्य एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में किया,तथा अनेक आनुसंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं में बेहतर तालमेल बिठाने में वे सफल रहे।तमाम उतार चढ़ाव के बाबजूद वे निडर होकर स्पष्टता से अपनी बात रखते और संगठन के हित में निर्णय लेते थे।प्रचारक के रूप में वे शाखा के प्रति जागरूक तथा निष्ठावान थे।विषम भौगोलिक स्थिति के बाबजूद वे नियमित शाखा पर पहुंचते और स्वामसेवकों का मनोबल बढ़ाते थे।परिवारों में वे घर के ही सदस्य के रूप में जाने थे,और बच्चों के प्रिय बने रहे।आज मिलन कार्यक्रम में जहां उनकी विदाई का कष्ट है,वही लंबी अस्वस्तता के बाद वे आज स्वस्थ होकर हमारे बीच है इसकी हमसबको प्रसन्नता है।
इस अवसर पर रमेश चौहान, हरीश डंगवाल, सत्यदेव गुप्ता , चत्तर , पूरन सिंह रावत दअनिल नौटियाल , अरविंद रावत ,नगर प्रचारक नितेश ,राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ चण्ड प्रसाद भट्ट , आजाद डिमरी , अजीत , उप्रेती कमलेश्वर रतूड़ी किशोर भट्ट सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन सूरत राम नौटियाल , सुरेश चौहान जगमोहन रावत बुद्धि सिंह पंवार पवन नौटियाल विजयबहादूर रावत ,विजयपाल सिंह मखलोगा, सूरत गुसाई सहित अनेक वक्ताओं ने उनके साथ बिताए क्षणों के संस्मरणों को सुनाते हुए संगठन में उनके योगदान को याद किया।साथ ही इस अवसर पर नव आगंतुक जिला प्रचारक अजेय का का भी स्वागत किया गया।मिलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के अनेक दायित्व वान बंधु एवम भाजपा के अनेक वरिष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मंच का संचालन गीताराम पैन्यूली द्वारा किया गया।अंत में चंदन जी तथा अजेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विजयपाल सिंह मखलोगा