उत्तरकाशी: धनारी पट्टी मे काँग्रेस का चुनाव प्रचार – विजयपाल सजवान है काँग्रेस के प्रत्यासी

गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज धनारी क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन चिलमुड़गांव, भटवाड़ी, पंचांणगांव, धारकोट, मिश्रगांव व कुलेथ, दिक व मंजकोट में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
धनारी क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है, घर-घर से लोग उनसे जुड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले रहे है, जिसमे मिश्रगांव से सेवानिवृत्त शिक्षक प्रसिद्ध संगीतज्ञ सूर्यमणी नौटियाल, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश नौटियाल, गंगासागर नौटियाल पूर्व प्रधान दिक चैन सिंह गुनसोला, सेनि0 राजस्व उप निरीक्षक भगवान सिंह गुनसोला, पंचाणगांव से पूर्व क्षेत्र पंचायत कमला देवी, धारकोट से मनोज जगूड़ी, अनिता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।