उत्तरकाशी: टैक्सी यूनियन के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरुकता अभियान

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व वाहन स्वामियों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गयाः
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जनजागरुकता कार्यक्रम के यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व मे टैक्सी यूनियन ज्ञानसू पर यूनियन पदाधिकारियों, वाहन स्वामियों व चालकों के साथ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में निरीक्षक यातायात द्वारा सभी को आजकल बरसात के समय वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के साथ-साथ कोहरे व धुंध में वाहन चलाने, ओवरलोडिग, ओवरस्पीड़, वाहन पार्किंग व अन्य यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। वर्तमान समय मे कोरोना महामारी के चलते वाहनों मे शासन द्वारा जारी कोविड़ गाइलाइन्स के सम्बन्ध मे जागरुक करते हुये शत प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
