उत्तरकाशी : मनरेगा से 150 योजनाओ मे मिलेगा रोजगार – डीएम

उत्तरकाशी :जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा के अंर्तगत सुनियोजित विकास कार्यों की ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के अंर्तगत करीब डेढ़ सौ से भी अधिक कार्य किए जा सकते है। इसलिए गांव के सुनियोजित विकास के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाए। ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर मनरेगा के अंर्तगत होने वाले कार्यों की जानकारी देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में जनपद के अधिकांश विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है। विद्यालय की परिसम्पत्तियों का बचाव एवं बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद की समस्त विद्यालयों की बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य किया जाएगा। इस हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए गए। इसके अतिरिक्त गांव के सुनियोजित विकास हेतु छोटे-बड़े कार्यों को सम्मलित करते हुए गांव को जोड़ने वाली छोटी-छोटी पुलिया,सड़क निर्माण आदि कार्यो की ठोस कार्य योजनाओं तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एनआरएलएम,पलायन योजना,प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक योजनाओं की गहन समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत जिन लाभार्थियों के मकान निर्माण कार्य समाप्ति की ओर है उन्हें तत्काल मकान की दूसरी किश्त आवंटित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंड मोरी के झोटाड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग के लिए धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी मोरी को दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,परियोजना निदेशक संजय सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद थे।