उत्तरकाशी: गांधी जयंती के अवसर पर ब्लाक प्रमुख  बिनिता रावत की अध्यक्षता में ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति मिशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

 

उत्तरकाशी:  02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत बार्सू में भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख  बिनिता रावत की अध्यक्षता में ग्राम जल एंव स्वच्छता समिति जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत संवाद एंव स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

उत्तराखंड जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता यशकांत रावत द्वारा समस्त ग्रामवासियों को फिल्ड टेस्ट प्रशिक्षण दिया गया । भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना “हर घर नल से जल” के तहत क्षेत्रवासियों को महत्वपूर्ण व अवश्य जानकारी प्रदान की गयी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग स्वयं पेयजल गुणवत्ता की जांच कर सकते है । जिसमें हर गांव में 05 महिला समूह समिति द्वारा पेयजल शुद्धता की जांच की जा रही है ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान बार्सू  देविन्ता रावत, अध्यक्ष महिला मंगल दल सवित्रि रावत, सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन रावत, राजवीर रावत, कपिल रावत सहित जनप्रतिनिधि एंव ग्रामीण मौजूद थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *