उत्तरकाशी: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उत्तरकाशी : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के समापन पर जिला सभागार कक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिला गंगा समिति की तत्वाधान में 15 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक संपादित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । जिसमे स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा गंगा के संरक्षण एवं संवर्धन स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने पर निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति गोष्टी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने एवं गंगा की निर्मलता बनाए रखने हेतु जन समुदाय को जागरूक करने का संकल्प लिया गया । जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदान की गई ।
प्रतियोगिता में आदित्य प्रसाद, अनुप थपलियाल, नेहा मेलवाल, रचना, रितिका, मेघा, भारती द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया तथा सौरभ विश्वकर्मा, रोहित, कल्पना, रचना, सना एवं सुरभि द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं को प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता जल निगम एस.सी.पंत, अधिशासी अभियंता मुकेश जोशी, वनाधिकारी रविन्द्र पुंडीर, लोकेंद्र सिंह कुंमाई, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, ,नेहरू युवक केंद्र अधिकारी उत्तम पंवार,राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बीएस राणा, नरेंद्र कंडारी , किशन सिंह राणा ,पी.एन.नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।