उजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

टिहरी। उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि यह संकल्प पत्र उत्तराखंड की जन भावनाओं के अनुरूप तैयार किया गया है। घोषणा पत्र में मूल निवास को प्राथमिकता देने, जिला चयन समितियों का गठन करने, भू-कानून, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित क्षेत्र के विकास से जुड़े 27 बिंदु शामिल किए गए हैं। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि टिहरी विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के रूप में भी वह अलग से घोषणा पत्र तैयार करेंगे। इस दौरान उन्होंने तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए।
उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष धनै ने केंद्रीय कार्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह पार्टी का संकल्प पत्र है। जनता के सहयोग से संकल्प को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह जाति, क्षेत्र के नाम पर नहीं, बल्कि वर्ष 2012-17 के कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता के बीच जा रहे हैं। पार्टी ने संकल्प पत्र में ओबीसी आरक्षण व्यवस्था, बांध प्रभावितों की समस्याओं का निराकरण, पुरानी पेंशन बहाली, उपनल कर्मियों का नियमितीकरण, आशा-आंगनबाड़ी की समस्याओं का समाधान, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, खेल विवि, बेरोजगारी भत्ता देने, जाखणीधार क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने सहित कई मुद्दे शामिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने धनोल्टी विधानसभा से जयनारायण बहुगुणा, पौड़ी सीट से ओंकार कोहली और कर्णप्रयाग से डा. मुकेश पंत को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी जल्द घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गोविंद बिष्ट, जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, रागिनी भट्ट, शकुंतला नेगी, जितेंद्र सजवाण, युद्धवीर कोहली और विक्रम सिंह कठैत आदि मौजूद थे।