धू-धू कर जले रावण व मेघनाथ के पुतले

देहरादून। दशहरे के पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण को खत्म कर विजय का परचम लहराया। उत्तराखंड में कोरोना काल में एक साल बाद बिना पाबंदी के मनाए गए विजयदशमी पर्व का उल्लास देखते ही बन रहा था।
रावण का वद्ध होते ही चारों ओर शंख ध्वनि गूंज उठी। धू-धू कर रावण और मेघनाथ के पुतले जल उठे। रावण दहन देखने पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी। आतिशबाजी देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। वहीं, बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे और स्वादिष्ट वयंजनों का लुत्फ उठाया।
वहीं, राजधानी दून में पहली बार लाइटनिंग के स्पेशल इफेक्ट से रावण दहन किया जाएगा। लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में में 55 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। सोसाइटी के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में दून के बच्चों के साथ ही दिल्ली, मुंबई के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। पहली बार स्पेशल इफेक्ट के साथ रावण दहन किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि और सोसाइटी के संरक्षक व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शिरकत की।