आरएसएस प्रमुख ने की संगठनात्मक कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने प्रांत कार्यकारिणी की बैठक ली। दूसरे दिन प्रदेश में हो रहे संगठनात्मक कामों और गतिविधियों की समीक्षा की गई। बताया कि संघ 2025 में 100 वर्ष पूरे कर रहा है। साथ ही तय किए गए आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों को अहम सुझाव दिए। आम्रपाली संस्थान में दूसरे दिन आरएसएस की बैठक सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक चली।
दो घंटे चली इस बैठक में संघ के 7 आयामों धर्मजागरण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, गो संवर्धन, ग्राम विकास, जल व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों की समीक्षा की गई। संघ 2025 में 100 वर्ष पूरे कर रहा है। ऐसे में चार वर्षों के लिए जो कार्य योजना तय की गई है, उनका किस तरह क्रियान्वयन हो इस पर संघ प्रमुख ने मार्गदर्शन किया। साथ ही शाखाओं को लेकर भी खास जोर दिया गया। कुल मिलाकर आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक विस्तृत खाका खींचा गया। बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र, क्षेत्रीय कार्यवाह शशिकांत द्विवेदी, क्षेत्रीय संघचालक सूर्य प्रताप, प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह, प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *