रोजगार मेले का होगा आयोजन

रूद्रपुर। जिला सेवा योजना अधिकारी आरके पंत ने बताया कि जिला सेवा योजन कार्यालय रूद्रपुर व नगर सेवा योजन कार्यालय काशीपुर में पुरुष बेरोजगार हेतु एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रेन्टिस/कौशल विकास/रोजगार मेले में सुन्दरम् फास्टनर लि0 सिडकुल पंतनगर एवं पेटीएम सर्विसेस प्रा0 लि0 देहरादून के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि 03 नवम्बर को जिला सेवायोजन कार्यालय रूद्रपुर में सुन्दरम् फास्टनर लि0 सिडकुल पंतनगर मो0 9675583373 द्वारा डिप्लोमा अप्रेन्टिसिप टेªªनिंग के 20 पदों हेतु वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 में मैकेनिकल, इलैक्ट्रीकल, कैमिकल, मेर्टलॉजी ईजी0 से पॉलीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण 21 से 24 आयु वर्ग के युवा 10 हजार रूपया स्टाईफन्ड/वेतन प्रतिमाह सिडकुल पंतनगर हेतु, 05 नवम्बर को जिला सेवा योजन कार्यालय रूद्रपुर व 07 नवम्बर 2022 को नगर सेवा योजन कार्यालय काशीपुर में पेटीएम सर्विसेस प्रा0 लि0 देहरादून मो0 7895865538 द्वारा फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव के 100 पद हेतु हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक न्यूतम 18 आयु वर्ग के युवा 15 हजार व बोनस जॉब लोकेशन रूद्रपुर एवं काशीपुर हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त कम्पनियों/पदों हेतु साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। उन्हांेने कहा है कि उक्त शैक्षिक योग्यताधारक इच्छुक पुरूष बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों एवं बायोडाटा के साथ रोजगार में में स्वयं के व्यय पर प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *